पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण सवाल! जो बार बार पूछे जा रहे है। – CTET Exam 2024 EVS Important question

CTET Exam 2024 EVS Important question

Q 1.भोपाल, बेंगलुरू के ठीक उत्तर में है तथा गाँधी नगर भोपाल के ठीक पश्चिम में है। गाँधी नगर के सापेक्ष बेंगलुरू की दिशा है-/ Bhopal is due north of Bangalore and Gandhi Nagar is due west of Bhopal. The direction of Bangalore with respect to Gandhi Nagar is

  1. उत्तर – पश्चिम
  2. दक्षिण-पश्चिम
  3. दक्षिण – पर्व
  4. उत्तर – पूर्व

Ans- 3

  1. नीचे दिए गए उस तीन राज्यों के समूह को चुनिए जिसके सभी राज्यों के समुद्रतट अरब सागर पर स्थित हैं-/ Select from the following a group of three states all having their coasts on the Arabian Sea.
  2. ज़ेकेरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र
  3. गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु
  4. आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना
  5. केरल, कर्नाटक, ओडिशा
  6. उत्तर – पूर्व
  7. उत्तर-पश्चिम

Ans- 4

Q 3.निम्नलिखित में से किससे सहयोग भावना से कार्य करने का अभिप्राय सीखा जा सकता है-/ The spirit of team work is learnt from which of the following:

परिवार

खेल और परिवार

परिवार, समाज और खेल

प्रतियोगिताएँ आयोजित करना

Ans- 3

Q 4.‘चेराओ’ नृत्य में व्यक्ति बाँस की डंडियों को पकड़ कर युग्मों में एक-दूसरे के आमने-सामने जमीन पर बैठते हैं। जैसे ही ढोल बजता है, बांस को जमीन पर पीटा जाता है। नर्तक बाँस की डंडियों के अंदर और बाहर पैर रखते हैं ( कूदते हैं) और ताल पर नाचते हैं । निम्नलिखित में से कहाँ पर ‘चेराओ’ नृत्य किया जाता है ?

Cheraw’ dance, people sit in pairs in front of each other, holding bamboo sticks on the ground. As the drum beats, the bamboos are beaten to the ground. Dancers step in and out of the bamboo sticks and dance to the beat. In which of the following states is ‘Cheraw’ dance performed?

  1. मणिपुर
  2. मिज़ोरम
  3. असम
  4. ओड़िशा
  5. A, B, C and D

Ans- 2

Q 5.बाजरे के बीज की खेत स्लेट तक की सही यात्रा को चुनिए :/ Choose the correct journey of a bajra seed from field to plate:

फसल काटना, थ्रेशिंग, गूंथना, फटकना, पीसना, सेकना, बेलना

फसल काटना, फटकना, पीसना, थ्रेसिंग, गूंथना, बेलना, सेकना

फसल काटना, थ्रेशिंग, फटकना, पीसना, गूंथना, बेलना, सेकना

फसल काटना, थ्रेसिंग, पीसना, सेकना, गूंथना, बेलना, फटकना

Ans- 3

Q 6. कौन-सा वन्य जीव संरक्षण क्षेत्र “हंगुल मृग” के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है ?/ Wild life sanctuary that is famous for Conservation and protection of “Hangul Deer ”.

  1. सरिस्का
  2. दाचीग्राम
  3. जिम कार्बेट
  4. रानी खेत

Ans- 2

Q 7.निम्न में से कौन सा एक कीटभक्षी पौधा नहीं है -/ Which of the following is NOT an insectivorous plant :

  1. डायोनिया
  2. नेपेन्थस
  3. एजिरेटम
  4. संड्यू
    Ans- 3
  5. कर्क रेखा निम्न में किन भारतीय राज्यों से होकर गुजरती है ?/ Tropic of cancer passes through which of the following Indian states ?
  6. गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, त्रिपुरा एवं मिज़ोरम
  7. गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा एवं मिजोरम
  8. गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं त्रिपुरा
  9. गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल

Ans- 2

. ई.वी.एस. की प्रकृति है -The nature of EVS is

  1. एकीकृत
  2. अनुशासनिक
  3. अंतर संबंधित
  4. स्थिर / स्थैतिक

Ans- 1

Maths padagogy important question

पशुओं के संरक्षण के विषय पर छात्रों को संवेदित करने लिए किसी नीति की खोज कीजिए-/ Which is /are strategies for sensitizing the students on the issue of protection of animals.

A. कहानियाँ एवं विवरण

B. प्रयोग

C. हास्य चित्र पट्टियाँ

D. कविताएँ

  1. केवल A
  2. A, C एवं D
  3. केवल D
  4. A, B, C और D

Ans- 2

. ब्रेल लिपि का उपयोग दृष्टिकोण व्यक्तियों द्वारा किया जाता है। इस प्रकार की लिपि में मोटे कागज़ पर उभरे हुए बिंदु बन होते हैं उभरे हुए होने के कारण दृष्टिकोण व्यक्ति इन्हें छूकर पढ़ सकते हैं । यह लिपि आधारित है.

The Braille script is used by visually impaired persons. In this type of script a row of raised dots are made on a thick paper. Because of these raised dots the visually impaired persons can read by running their fingers on them. This script is based on

  1. 10 बिन्दुओं पर
  2. 8 बिन्दुओं पर
  3. 6 बिन्दुओं पर
  4. 4 बिन्दुओं पर

Ans- 3

. यदि आप भारत के मानचित्र पर कोलकाता (पश्चिम बंगाल की राजधानी) से चंडीगढ़ तक कोई सरल रेखा खीचें, तो कोलकाता के सापेक्ष चंडीगढ़ की दिशा होगी -/ On the map of India if you a straight line from Kolkata (capital of West Bengal) to Chandigarh, then the direction of Chandigarh with respect to Kolkata would be

  1. ठीक पूर्व
  2. ठीक पश्चिम
  3. उत्तर – पूर्व
  4. उत्तर-पश्चिम

Ans- 4

  1. निम्नलिखित में से किससे सहयोग भावना से कार्य करने का अभिप्राय सीखा जा सकता है-/ The spirit of team work is learnt from which of the following:
  2. परिवार
  3. खेल और परिवार
  4. परिवार, समाज और खेल
  5. प्रतियोगिताएँ आयोजित करना

Ans- 3

ये भी पढ़ें- CTET Important EVS Paper Download

  1. ‘चेराओ’ नृत्य में व्यक्ति बाँस की डंडियों को पकड़ कर युग्मों में एक-दूसरे के आमने-सामने जमीन पर बैठते हैं। जैसे ही ढोल बजता है, बांस को जमीन पर पीटा जाता है। नर्तक बाँस की डंडियों के अंदर और बाहर पैर रखते हैं ( कूदते हैं) और ताल पर नाचते हैं । निम्नलिखित में से कहाँ पर ‘चेराओ’ नृत्य किया जाता है ?

‘Cheraw’ dance, people sit in pairs in front of each other, holding bamboo sticks on the ground. As the drum beats, the bamboos are beaten to the ground. Dancers step in and out of the bamboo sticks and dance to the beat. In which of the following states is ‘Cheraw’ dance performed?

  1. मणिपुर
  2. मिज़ोरम
  3. असम
  4. ओड़िशा

Ans- 2

  1. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में बड़े बांधों के निर्माण के कारण स्थानीय व्यक्तियों को पाने प्राकृतिक अवास छोड़ना पड़ा । इस प्रकार की गतिविधि को क्या कहते हैं ?/ Due to construction of large dams in the states of Maharashtra, Madhya Pradesh and Gujarat, the indigenous people were compelled to move out of their habitats. This kind of movement is called
  2. तबादला
  3. स्थानांतरण द्वारा अंदर आना
  4. स्थानांतरण द्वारा बाहर जाना
  5. विस्थापन

Ans- 4

  1. गाँवों में यह देखना साधारण है कि महिलाएं अनाज में से भूसी कैसे निकालती हैं । इस विधि को कहा जाता है :/ In villages, it is common to observe how women at home remove the husk from the grain. This method is known as:
  2. छानना
  3. हाथ से चुनना
  4. निष्पादन (फटकना)
  5. थ्रेसिंग (गाहना)

Ans- 3

  1. ठंडे और गर्म रेगिस्तान को समझने के लिए निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?/ Which of the following statements are true regarding cold and hot deserts:

A. गर्म रेगिस्तान में अधिक तापमान होता है, जबकि ठंडे रेगिस्तान में कम तापमान होता है।

B. गर्म रेगिस्तान पर सूर्य और रेत की अधिकता होती है। ठंडे रेगिस्तान में भूमि बर्फ और हिम से आच्छादित होती है।

C. गर्म रेगिस्तान लाल या नारंगी होते हैं जबकि ठंडे रेगिस्तान स्लेटी होते हैं।

D. गर्म और ठंडे रेगिस्तान में ऋतु के उतार-चढ़ाव के प्रभाव की अनुभूति की जा सकती है ।

  1. A and B
  2. A, B and C
  3. A and C
  4. A, B, C and D

Ans- 2

  1. बाजरे के बीज की खेत स्लेट तक की सही यात्रा को चुनिए :/ Choose the correct journey of a bajra seed from field to plate:
  2. फसल काटना, थ्रेशिंग, गूंथना, फटकना, पीसना, सेकना, बेलना
  3. फसल काटना, फटकना, पीसना, थ्रेसिंग, गूंथना, बेलना, सेकना
  4. फसल काटना, थ्रेशिंग, फटकना, पीसना, गूंथना, बेलना, सेकना
  5. फसल काटना, थ्रेसिंग, पीसना, सेकना, गूंथना, बेलना, फटकना

Ans- 3

यह भी पढ़ें -:Maths padagogy से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

3 thoughts on “पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण सवाल! जो बार बार पूछे जा रहे है। – CTET Exam 2024 EVS Important question”

  1. Hello there! Do you know if they make any plugins to help with Search
    Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but
    I’m not seeing very good results. If you know of any please share.

    Appreciate it! You can read similar art here: Warm blankets

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Hard time creates strong man Strong man create Good times Good times create weak man Capture your favorite moments with these videography tips Tips for living green daily Power of Sleep: Your Ultimate Guide to Restful Nights and Rejuvenated Days” Trendy Summer outfits that will keep you healthy and fit .